देवरिया टाइम्स- 02 अगस्त 2025
बरियारपुर क्षेत्र के बरूवाडीह निवासी रामज्ञानी प्रजापति पुत्र धनपाल प्रजापति की 31 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। आज दिनांक 02 अगस्त को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, सदर एसडीएम श्रुति शर्मा, सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, सीओ सलेमपुर बरूवाडीह पहुंचे और दिवंगत वाहन चालक रामज्ञानी प्रजापति के आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिजनों का कुशलक्षेम जाना और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया।
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से यथासंभव सहायता प्रदान की और आश्वस्त किया कि शासन स्तर से मिलने वाली समस्त सहायता प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन इस कठिन समय में पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारियों ने परिजनों से संवेदना व्यक्त की और प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया।
आप को बता दें कि यह पूरा मामला जनपद देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैकुण्ठपुर- बरुआडीह मार्ग पर गुरुवार का है जहां एक भीषण सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि रिक्शा में सवार चार महिलाएं घायल हो गईं। घटना उस समय हुई जब मवेशियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप (UK 17CA 5160) ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक रामज्ञानी प्रजापति (उम्र 55 वर्ष), पुत्र धनपाल प्रजापति, निवासी बरुआडीह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल महिलाओं में मीनाक्षी श्रीवास्तव पत्नी देवेश, गायत्री नगर, देवरिया, माधुरी तिवारी पत्नी ज्ञानेश मिश्रा, कोतवाली क्षेत्र, देवरिया, नाहीदा परवीन, अलीनगर, देवरिया, निरुपमा पत्नी बी.एन. गिरी, भीखमपुर रोड, देवरिया हैं जिनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।