देवरिया टाइम्स- 04 अगस्त 2025,
जिले में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि हादसे होने पर अधिकारी एसी रूम से बाहर आकर दिखावे की कार्रवाइयाँ करते हैं, मगर ज़मीनी स्तर पर लापरवाही जस की तस बनी हुई है।
इसी क्रम में आज दिनांक 04 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने अपनी टीम के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में नवजीवन पब्लिक स्कूल सोनूघाट, देवरिया में स्कूली बसों की गहन जांच की। जांच के दौरान स्कूली वाहनों के वैध प्रपत्रों की जांच की गई, और यह निर्देश दिया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि सभी स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य है, बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल में कराया जाए। बसों में निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। हालांकि यह जांच एक सकारात्मक कदम है, लेकिन आमजन यह सवाल भी उठा रहे हैं कि जब तक किसी हादसे में जान न जाए, तब तक स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की नींद क्यों नहीं टूटती?