देवरिया टाइम्स- (सलेमपुर) 04 अगस्त 2025:
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर आज दीर्घेश्वरनाथ मंदिर, सलेमपुर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर सलेमपुर की उपजिलाधिकारी (SDM) दिशा श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल एवं मंदिर परिषद के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वही श्रद्धालुओं में आज के इस विशेष दिन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना की।