देवरिया टाइम्स, 04 अगस्त 2025।
देवरिया विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रक्षा बंधन के अवसर पर होने वाले तीन दिवसीय मेले की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय भी मौजूद रहे।
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 5 अगस्त से 7 अगस्त तक देवरिया क्लब में रक्षा बंधन मेला आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन पूर्वाह्न 11 बजे होगा। उन्होंने बताया कि मेले में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियां, कृषि विभाग द्वारा सूचना तंत्र मेला, कृषि यंत्रीकरण गोष्ठी, श्री अन्न और कृषि यंत्रों व उपकरणों का प्रदर्शन भी होगा।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस मेले में महिला समूहों और किसानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिससे जिले में बने उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 8 से 10 अगस्त तक महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उनके आवागमन में सहूलियत हो सके।
प्रेस वार्ता में मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान इस वर्ष भी 15 अगस्त तक तीन चरणों में संचालित होगा, जिसके तहत स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त) के दिन भजन-कीर्तन, स्वच्छता अभियान, और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मेले की रूपरेखा तैयार करने हेतु मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आभार जताया और बताया कि मेले में हेल्थ चेकअप, विधवा पेंशन आवेदन, और जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।