कोतवाली रोड पर नाला निर्माण बना मुसीबत, सड़क पर फैली मिट्टी और मलबे से लोग परेशान
निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार से बढ़ी जनता की समस्याएं, मच्छरों और गंदगी से फैल रही बीमारियों की आशंका
देवरिया, 04 अगस्त 2025 | देवरिया टाइम्स
शहर के कोतवाली रोड पर चल रहा नाला निर्माण कार्य अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा करीब डेढ़ माह पहले पुराने, जर्जर नाले को तोड़कर नए नाले के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कार्य की धीमी गति और अधूरी व्यवस्थाओं ने आमजन को संकट में डाल दिया है।
सड़क पर मिट्टी और मलबा, दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत
खुदाई के बाद निकाली गई मिट्टी और मलबा अब तक सड़क किनारे ही पड़ा हुआ है, जिससे आवागमन में रुकावट हो रही है। राहगीर, विशेषकर दोपहिया वाहन चालक, रोजाना फिसलने और जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार तो जाम की स्थिति घंटों बनी रहती है।
गड्ढों में जमा गंदा पानी, मच्छरों का आतंक
बरसात और आसपास की नालियों का पानी खुदाई वाले गड्ढों में भर गया है, जिससे गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। इसमें पनप रहे मच्छर अब डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बुखार और त्वचा संक्रमण के मामले भी सामने आने लगे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा, “निर्माण कार्य में तकनीकी खामी पाए जाने पर कुछ हिस्से को तोड़कर फिर से निर्माण शुरू कराया गया है। बारिश और बहते पानी के कारण कार्य बाधित हो रहा है, लेकिन इसे शीघ्र पूरा कराने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।”
स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि –
-
निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए
-
जब तक निर्माण पूरा नहीं होता, मिट्टी और मलबा हटाया जाए
-
वैकल्पिक मार्ग या रास्ता बनाया जाए
-
साफ-सफाई और कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था हो ,