देवरिया टाइम्स- 08 अगस्त 2025
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने आज रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और पुलिस बल की अनुशासनात्मक तत्परता एवं फिटनेस को परखा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उद्देश्य से सभी पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई। साथ ही अनुशासन और एकरूपता को बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी कराई गई। इस परेड में रिजर्व पुलिस लाइन के जवानों के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी एवं प्रशिक्षणाधीन महिला रिक्रूट आरक्षीगण भी शामिल हुए।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी-112 पीआरवी, पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण किया।
यूपी-112 पीआरवी वाहनों में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरण, प्राथमिक उपचार किट व अन्य जरूरी उपकरणों की स्थिति जांची गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उपकरणों की नियमित सफाई, समुचित देखरेख और कुशल संचालन सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त गार्द कमांडरों एवं विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों व अभिलेखों का अवलोकन किया गया। उन्होंने समस्त दस्तावेजों को व्यवस्थित और अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी बैरक, स्कूल, मेस आदि का भी दौरा किया और साफ-सफाई, गुणवत्ता एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से जांच की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक आदेश-निर्देश भी दिए।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन/सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा, क्षेत्राधिकारी बिन्नी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।