देवरिया टाइम्स, 08 अगस्त 2025
जनपद देवरिया के ग्राम जिरासो, थाना मईल क्षेत्र में बुधवार को एकल खिड़की समाधान प्रणाली पर आधारित ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने संयुक्त रूप से की। ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों की सहभागिता के साथ ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनकी समस्याएं मौके पर सुनी गईं। डीएम एवं एसपी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रॉनिक छड़ी, खतौनी अंश सुधार, घरौनी के दस्तावेज जैसे लाभ वितरित किए गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि विद्युत, जल निगम, सिंचाई, नलकूप, बेसिक शिक्षा, बाल विकास, पुष्टाहार, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही योजनाओं की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कहा कि, “आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक न्याय, सुरक्षा और भरोसा पहुंचाना है।” उन्होंने ग्रामीणों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और वाद-विवाद से बचने की अपील की।
इस अवसर पर अनेक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (जिला ग्रामीण विकास एजेंसी), उपायुक्त (श्रम/स्वरोजगार), उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सलेमपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खंड बरहज), अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग/ग्रामीण अभियंत्रण विभाग/जल निगम ग्रामीण), खंड विकास अधिकारी भागलपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।