देवरिया मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का डीएम ने किया उद्घाटन, कहा- गरीबों के लिए साबित हो रही वरदान,
देवरिया टाइम्स, 08 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि योजना अब गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बनती जा रही है। यह योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं पहुंचाकर उन्हें स्वस्थ जीवन जीने का अवसर दे रही है। यह बातें देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एमसीएच विंग में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कहीं।
डीएम ने कहा कि पहले अनेक गरीब नागरिक महंगी दवाइयों की वजह से इलाज नहीं करा पाते थे, लेकिन अब जन औषधि केंद्रों की स्थापना से गरीब से गरीब व्यक्ति भी सस्ती दरों पर दवाएं लेकर अपना इलाज कर पा रहा है। अब किसी को दवा के अभाव में जीवन नहीं गंवाना पड़ता। वही सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि देवरिया मेडिकल कॉलेज में न केवल जिले के बल्कि आस-पास के जिलों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। पहले हृदय रोगियों के लिए स्टंट लाखों रुपये में आता था, जो अब काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध है। केंद्र पर मिलने वाली दवाएं प्रमाणिक और गुणवत्तापूर्ण हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी, मातृ शक्तियों एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम का संचालन शिव मिश्र ने किया और आभार प्रदर्शन प्रसन्न श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी अनुपम मौर्य, नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष अलका सिंह, अखिलेन्द्र शाही सहित कई अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. एच. के. मिश्र, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, प्रवीण प्रताप मल्ल, के. के. सिन्हा, डॉ. एस. एस. द्विवेदी, आशीष सिन्हा, डॉ. संजय भट्ट, डॉ. जफर अनीस, विनोद श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा, नंदन जायसवाल, कुशाग्र, चंदन, कोमल, आकांक्षा, श्रीमती तारा सिन्हा, श्रीमती माया त्रिपाठी, अभिषेक कुमार, आकाश, विनायक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।