देवरिया की धरती से पहला इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने का गौरव- शशांक शेखर शुक्ला का देवरिया प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत,
देवरिया टाइम्स- 08 अगस्त 2025:
देवरिया जनपद के लिए यह ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है, जब यहां के शशांक शेखर शुक्ला ने बहरीन क्रिकेट फेडरेशन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर नया इतिहास रच दिया। वे देवरिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी भी देश से इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया है।
देवरिया प्रथम आगमन पर देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम में उनके सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रेमियों, युवा खिलाड़ियों और खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।शशांक शेखर शुक्ला, न्यू कॉलोनी देवरिया निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शोभा शुक्ला के पोते तथा प्रचुर कुमार शुक्ला एवं प्रतिमा शुक्ला के सुपुत्र हैं। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि ने न केवल देवरिया बल्कि पूरे प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल कुमार मिश्रा ने कहा “प्रतिभाएं किसी संसाधन की मोहताज नहीं होतीं, यदि उन्हें सही मंच मिले। मेहनत और समर्पण से खिलाड़ी अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।” विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा – “खिलाड़ी पूरे मनोयोग से मेहनत करें, सफलता उनके कदम अवश्य चूमेगी।”
इस मौके पर देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन उपाध्याय, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, अंकित मणि त्रिपाठी, शाने हबीब, पवन कुमार, गिरीश सिंह, अवधेश यादव, प्रवीण कुमार, अशोक सिंह, रफ़ीउल्ला अंसारी, पवन तिवारी, संजीव यादव एवं डब्लू पाण्डेय सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों और अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज कराई और युवा प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया।