लार (देवरिया टाइम्स) – पारंपरिक डोल मेला और शोभा यात्राओं को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। शुक्रवार को सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक डोल आयोजक को 10 वॉलेंटियर देने होंगे।
इन वॉलेंटियर्स को ‘पुलिस मित्र’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा और थाने से प्रमाणित पहचान पत्र जारी होंगे। पुलिस मित्र भीड़ नियंत्रण, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने, जुलूस के निर्धारित मार्ग का पालन कराने, डीजे व लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित करने, यातायात व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बैठक में घारी वार्ड सभासद प्रमोद विश्वकर्मा ने जामा मस्जिद के पास नाली पर अतिक्रमण की समस्या उठाई। एसडीएम ने लटक रहे बिजली के तारों को तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया और सभी से त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने कहा कि किसी भी हालत में शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं होगा। डीजे मानक के अनुसार बजेंगे और जुलूस का मार्ग पूर्ववत रहेगा, नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। बैठक में नगर पंचायत लार की समस्याएं भी सामने आईं, जिनमें नाली की सफाई न होना और स्ट्रीट लाइट न जलना प्रमुख रहीं।
बैठक में प्रधान संघ जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, देवेंद्र सिंह राजू, अधिशासी अधिकारी बृजेश गुप्ता, चेयरमैन मूसा रजा लारी, प्रधान सुनील शाह, एसएसआई रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक संकल्प सिंह राठौर, राममूरत राम, राजेश भारती, संतोष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।