देवरिया टाइम्स,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिरों व संस्थानों में पूजन-अर्चन के कार्यक्रम आयोजित हुए, जहाँ श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के श्रीचरणों में नमन कर सुख-शांति और कल्याण की कामना की।
बालाजी मंदिर में आयोजित भव्य पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने विशेष सजावट और भक्ति गीतों के बीच आराधना की गईं, वहीं नगरपालिका परिसर में हुए आयोजन में नगरवासियों ने एक साथ पूजा-अर्चना कर नगर की समृद्धि, स्वास्थ्य एवं मंगल की कामना की। देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल श्याम मंदिर में परिवार सहित श्रद्धालुओं के साथ पूजन कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी प्रकार पुलिस लाइन, देवरिया में आयोजित पूजन कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लेकर सभी के सुख, शांति और कल्याण की प्रार्थना की।
रुद्रपुर थाना परिसर में भी जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से हुआ। थाने में आयोजित पूजन कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने सम्मिलित होकर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिले के विभिन्न मंदिरों और स्थानों पर हुए आयोजनों ने जन्माष्टमी को आस्था और भक्ति के रंग में रंग दिया।