देवरिया टाइम्स (गोरखपुर)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। आधी रात को जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समय हुआ, गोरखनाथ मंदिर परिसर में घंटा-घड़ियाल की गूंज के बीच जन्माष्टमी महोत्सव आरंभ हुआ। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लड्डू गोपाल का अभिषेक किया और फिर उन्हें पालने में झुलाकर जन्मोत्सव मनाया।
मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भजन-कीर्तन, झांकियों और आरती से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रीकृष्ण के बाल रूप में सजकर आए बच्चों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंदिर में परंपरागत रूप से माखन-चोरी, रासलीला और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। उधर, पुलिस लाइन और विभिन्न थाना परिसरों में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने भक्ति भाव से कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जलकुंड परिसर में भी हजारों श्रद्धालु एकत्र होकर भगवान कृष्ण के भजन गाते नजर आए। शहर भर में सजावट, झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देर रात तक जन्माष्टमी की गूंज सुनाई देती रही। जगह-जगह श्रद्धालु नाच-गाकर ‘कन्हैया लाल की जय’ का उद्घोष करते रहे।