👉देवरिया की बिटिया ने लिखी विधायक शलभ मणि को भावुक चिट्ठी, स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए दिया धन्यवाद।
👉वैष्णवी बरनवाल ने विधायक से माँगी थी बीबीएस स्पोर्ट्स कॉलेज में दाख़िले की मदद।
👉मेडिकल जाँच में वैष्णवी बरनवाल के साथ हुआ था अन्याय, कर दिया गया था फेल।
✍️देवरिया टाइम्स,
जूडो डोम के खेल में आगे बढ़ रही देवरिया की की होनहार बेटी वैष्णवी बरनवाल ने सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी को भावुक चिट्ठी लिखकर धन्यवाद कहा है। इस चिट्ठी में वैष्णवी बरनवाल ने बताया है कि चयन प्रक्रिया के दौरान मेडिकल में जांच में जानबूझकर गड़बड़ी करते हुए उनके साथ अन्याय करने की कोशिश की गई और उन्हें फेल कर दिया गया। इसके पीछे संभवतः भ्रष्टाचार का कारण था। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक़ रखने वाली यह बच्ची इस घटना से बेहद आहत थी और उसमें अपने पिता के साथ सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी से संपर्क कर मदद माँगी। वह रामगुलाम टोला की रहने वाली हैं।
🔶प्रकरण की जानकारी मिलते ही सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को फटकार लगायी और दुबारा मेडिकल जाँच कराकर निष्पक्ष चयन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए। नतीजा दुबारा मेडिकल जाँच हुई और इसमें वैष्णवी सफल घोषित हुई। उन्हें स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश मिल गया।
✍️इस सफलता का श्रेय विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को देते हुए वैष्णवी ने उन्हें एक भावुक चिट्ठी लिखकर भेजी है। वैष्णवी ने इस चिट्ठी की एक प्रति देवरिया टाइम्स को भी उपलब्ध कराई है। पत्र में वैष्णवी ने लिखा है कि वे और उनका पूरा परिवार इस मदद के लिए विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के आभारी हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि वह अपनी मेहनत के बल पर देवरिया का नाम रोशन करेंगी।
🔷वैष्णवी वर्तमान में बीबीएस स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में कक्षा-7 की छात्रा है और जूडो खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनका सपना है कि वह भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और जिले का नाम रोशन करें।
👉इस प्रेरणादायक घटना से जिले के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों और अभिभावकों को भी एक मजबूत संदेश मिला है कि पारदर्शिता, संकल्प और सही मार्गदर्शन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
#UPCMYogiAdityanath #Dmdeoria #PMOIndia