देवरिया टाइम्स, 11 अक्टूबर 2025:
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया के सेंट्रल सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), देवरिया के तत्वावधान में रविवार को व्यापक मधुमेह सम्मेलन (Diabetes Conference) का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मधुमेह रोगों के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त की गई और इसके बचाव एवं उपचार के प्रभावी उपायों पर विशेषज्ञों ने विस्तार से अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने मधुमेह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आईएमए देवरिया को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डीएम ने कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए समय पर जांच, संतुलित जीवनशैली और नियमित व्यायाम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। साथ ही नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और खानपान में अनुशासन अपनाएं।
सम्मेलन में डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमेह एक गंभीर बीमारी है जो अनियंत्रित रहने पर कई अन्य जटिलताओं को जन्म दे सकती है। उन्होंने कहा कि मरीजों को अपने खान-पान, वजन और जीवनशैली पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा नियमित रूप से रक्त शर्करा की जांच करानी चाहिए। विशेषज्ञों ने यह भी सुझाव दिया कि मधुमेह से बचाव के लिए लोगों को फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन युक्त आहार लेना चाहिए, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करना चाहिए और तनाव प्रबंधन के लिए योग एवं ध्यान जैसी तकनीकों को अपनाना चाहिए।
डॉक्टरों ने इस बात पर जोर दिया कि समय पर जागरूकता, नियमित जांच और जीवनशैली में सुधार के माध्यम से मधुमेह को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईएमए उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष डॉ. पी. के. अग्रवाल, आरएसएसडीआई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नरसिंह वर्मा, सचिव डॉ. अजय तिवारी, आईएमए देवरिया अध्यक्ष डॉ. भारत उपाध्याय, डीओरियाकॉन आयोजक अध्यक्ष डॉ. वारेश नागराथ, आईएमए देवरिया सचिव डॉ. नविंदु राय, तथा आयोजक सचिव डॉ. पवन त्रिपाठी एवं डॉ, शोभा शुक्ला, डॉ.उषा तिवारी, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता , दिव्या त्रिपाठी, डॉ. प्रमोद त्रिपाठी, उपस्थित रहे।