
पीड़ित कैलासी का कहना था की मेरी बहु, नाती, मुझे घर से निकाल दिए हैं, और खाना पानी बंद कर दिए हैं, यह बात सुनते ही डीएम भाउक होकर बुजुर्ग अम्मा का की मदद करते हुए अपने स्कार्ट के गाड़ी से तत्काल थाना बघौचघाट भेजवाई और थाने को निर्देशित करते हुए कही की अम्मा की मदद करो।