देवरिया टाइम्स 9मार्च 2025,

✍️देवरिया में विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

♦पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज 09 मार्च 2025 को देवरिया पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं ।

👉जिसमें देवरिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का जांच और दवा वितरण किया गया हैं। नाहिद स्टार चेरिटेबल ब्लड बैंक में पुलिस विभाग और आम नागरिकों ने रक्तदान किया।

🔹चिकित्सा शिविर और रक्तदान की शुरुआत देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक यूनिट ब्लड देकर किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव और जिला वन अधिकारी कशला राजू सहित कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया हैं।

👉इसी क्रम में डा. दाउद अंसारी (एम0डी0) व डा. ओमकार मिश्र (एम0डी0) द्वारा वहां उपस्थित समस्त लोगों को सीपीआर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

👉शिविर में डॉक्टर दाऊद अंसारी (एम0डी0) मेडिसिन, डॉ ओमकार मिश्रा (एम0डी0) मेडिसिन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद त्रिपाठी तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्तुति मिश्रा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधा चौधरी, स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर टी फातिमा, सर्जन डॉक्टर पी0 एन0 कुशवाहा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतिश राय, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शमशाद अली, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवेंन्दु राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीकांत सिंह, डॉक्टर अशफाक आलम डीएम न्यूरोलॉजी, हड्डी वह जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इरशाद आलम तथा नशा और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा वहां उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयां दी गयी।

🔹स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों का निःशुल्क बीएमडी टेस्ट,पीएफटी टेस्ट, hba1c, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड और थायराइड की जांच की गई।

🔹चिकित्सा शिविर में आए हुए चिकित्सकों का देवरिया पुलिस अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times