👉जांच के 45 दिन PWD के अवर अभियंता निलंबित।
PWD के प्रांतीय खंड में 608.20 लाख की धनराशि के गबन के प्रयास में दोषी पाए गए अवर अभियंता राम गणेश पासवान, तत्काल प्रभाव से निलंबित।
♦AE सुधीर कुमार और एक्सियन अनिल जाटव की फाइल यूपी सरकार ने मंगाई आगे की विभागीय जांच व कार्यवाई शुरू।
#लखनऊ/#देवरिया, 11 मई 2025 – (देवरिया टाइम्स),
देवरिया जनपद में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राम गणेश पासवान को वित्तीय अनियमितताओं और शासन को क्षति पहुँचाने के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष मुकेश चंद्र शर्मा द्वारा जारी आदेश में यह कार्रवाई की गई है।
♦पत्र के अनुसार, राम गणेश पासवान ने कप्तानगंज- हाटा- गौरीबाजार सम्पर्क मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) के चैनेज 40.630 से 58.835 तक और रुद्रपुर बाईपास मार्ग के चैनेज 0.00 से 4.270 तक के चौड़ीकरण कार्य हेतु कुल 608.20 लाख रुपये की धनराशि बीएम-15 के माध्यम से स्वीकृत कराई। यह मार्ग वर्तमान में वाह्य सहायतित परियोजना खंड, लोक निर्माण विभाग, बस्ती के स्वामित्व में है। आरोप है कि अवर अभियंता द्वारा इस मार्ग पर अवैध रूप से धन स्वीकृत कराकर शासन को वित्तीय क्षति पहुँचाने का प्रयास किया गया था।
♦प्रथम दृष्टया जाँच में राम गणेश पासवान को दोषी पाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय मुख्य अभियंता, गोरखपुर क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर से सम्बद्ध किया गया है।
♦निलंबन की अवधि में नियमों के अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, जो अवकाश वेतन के बराबर होगा। उन्हें यह भत्ता केवल तभी मिलेगा जब वे यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वे किसी अन्य सेवा, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं