♦STF (स्पेशल टास्क फोर्स) उत्तर प्रदेश को बड़ी कामयाबी, एक लाख के इनामी अजय तिवारी और ₹25 हजार के इनामी रमेश यादव गिरफ्तार।
देवरिया_टाइम्स- लखनऊ / कुशीनगर, 31 मई 2025:
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली जब उसने कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अपराधी अजय तिवारी और ₹25,000 के इनामी अपराधी रमेश यादव को कुशीनगर जिले के दामोदरी सिंगहा गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत होकर रह रहे थे।
♦गिरफ्तार अजय तिवारी, पुत्र चुम्मन तिवारी, देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 रामगुलाम टोला का निवासी है, जबकि रमेश यादव, पुत्र बृजनारायण यादव, सिरसिया महदेवा टोला, थाना रामपुर कारखाना, देवरिया का रहने वाला है।
♦एसटीएफ को लंबे समय से दोनों इनामी अपराधियों के कुशीनगर क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर की टीम जिसका नेतृत्व उप निरीक्षक यशवंत सिंह कर रहे थे टीम ने सतर्कता से काम करते हुए स्थानीय सुरागरसी और अभिसूचना संकलन के माध्यम से उनकी लोकेशन का पता लगाया और 31 मई की सुबह 9:30 बजे दोनों को एक साथ गिरफ्तार किया।
👉गिरफ्तारी के हुए दोनों अभियुक्तों के पास से 03 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और निर्वाचन कार्ड बरामद किए गए।
✍️आप को बता दे की अजय तिवारी पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वह अवैध शराब के व्यापार और ठगी जैसे अपराधों में भी संलिप्त रहा है।
♦अजय ने वैध शराब के व्यापार से शुरुआत कर बाद में बिहार में अवैध शराब तस्करी शुरू कर दी थी। उसने कई व्यवसायियों से जमीन और व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा एकत्र किया और उसे कोलकाता की एक कंपनी में निवेश किया। वही रमेश यादव इस पूरे कार्य में उसका सहयोगी था।
🔹इस गिरफ्तारी अभियान में उप निरीक्षक यशवंत सिंह के साथ सिपाही महेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुमार सिंह, मोहम्मद इमरान खान, अशोक कुमार सिंह, चन्द्र भूषण सिंह, विनय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, गौरव प्रताप सिंह, रणधीर सिंह और मोहित कुमार गौड़ शामिल थे।