जनपद देवरिया कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी आयोजित।
देवरिया टाइम्स 04 जून 2025,
जनपद देवरिया के पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहारों और जनपद की कानून-व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र श्री शिवासिम्मी चनप्पा (IPS) ने की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।
🔹अधिकारियों को दिए गए मुख्य निर्देश:
त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए
सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए, किसी भी अफवाह की तुरंत जांच हो
जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे, इसके लिए गश्त को और प्रभावी बनाया जाए
🔹बैठक का उद्देश्य जनपद में समरसता और सौहार्द बनाए रखना है, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सकें।