देवरिया टाइम्स- 9 जुलाई 2025,
यह पूरा मामला जनपद देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरापार टोला का हैं जहां एक दलित व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने घटना को लेकर कोतवाली थाने में तहरीर दी है, जिसमें स्थानीय निवासी कुंज बिहारी यादव सहित छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीड़ित के अनुसार, उनके पिता परमहंस प्रसाद विगत कुछ समय से गांव के ही कुंज बिहारी यादव के मकान व विद्यालय में चौकीदारी का कार्य कर रहे थे। मजदूरी की मांग को लेकर दिनांक 8 जुलाई की रात लगभग 8 बजे परमहंस प्रसाद, कुंज बिहारी यादव के पास गए थे, जहाँ मजदूरी देने से इनकार करने पर कहासुनी हो गई।
आरोप है कि कुछ घंटे बाद कुंज बिहारी यादव, कुछ लोगों के साथ मोटरसाइकिल से पीड़ित के घर पहुंचे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके पिता को जबरन उठा ले गए। बाद में उनकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई और रात लगभग 11 बजे आरोपियों ने मृतक के शव को उनके दरवाजे पर फेंक दिया चले गए, ऐसा आरोप लगा हैं।
पीड़ित ने बताया कि घटना के समय वह और उनकी बहन पिंकी घर पर मौजूद थे। परिजनों को जातिसूचक गालियाँ दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रार्थी सोनू कुमार ने पुलिस से त्वरित एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्यवाही की माँग की है।
वही कोतवाली पुलिस द्वारा बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है, प्रकरण अति गंभीर है, जातीय टिप्पणी, हत्या एवं धमकी जैसी धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ की जा रही हैं। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई हैं बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं।