देवरिया में ज्वाइन न करने पर पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह सस्पेंड, नियुक्ति विभाग ने की सख्त कार्रवाई।
देवरियाटाइम्स, 8 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को सेवा अनुशासन का पालन न करने के चलते सस्पेंड कर दिया है। वर्ष 2012 बैच के इस अधिकारी का तबादला दिनांक 30 मई 2025 को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), बिजनौर से इसी पद पर जनपद देवरिया के लिए किया गया था। लेकिन अरविन्द कुमार सिंह ने देवरिया में कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिससे नाराज होकर सरकार ने यह कठोर कदम उठाया।
नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिजनौर के जिलाधिकारी ने 3 जून 2025 को अरविन्द कुमार सिंह को कार्यमुक्त कर दिया था। इसके बावजूद उन्होंने नए तैनाती स्थल देवरिया में ज्वाइन नहीं किया, जो कि वार्षिक स्थानांतरण नीति 2025-26 का उल्लंघन है।
सरकार ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए लखनऊ की मंडलायुक्त को जांच अधिकारी नामित किया है, जो अरविंद कुमार सिंह के आचरण और देवरिया में कार्यभार ग्रहण न करने की परिस्थितियों की गहन जांच करेंगी।
देवरिया प्रशासन में महीनो से रिक्त चल रहे एडीएम (वित्त एवं राजस्व) पद पर अरविंद कुमार सिंह की तैनाती की गई थी, लेकिन उनके ज्वाइन न करने से प्रशासनिक कामकाज पर प्रभाव पड़ा है। नियुक्ति विभाग ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए यह संदेश दिया है कि सेवा अनुशासन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।