देवरिया टाइम्स- 20 जुलाई 2025,
जनपद देवरिया में समाज सेवा की एक सराहनीय पहल के तहत स्मार्टव्हील्स प्रा० लि० के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर दिनांक 20 जुलाई 2025 दिन रविवार, को पूर्वां चौराहा, गोरखपुर रोड, देवरिया पर आयोजित किया गया।
यह शिविर समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलाया गया है। जहां कुल 18 लोगो ने रक्तदान किया, जिसमे प्रवीण कुमार तिवारी, अतुल त्रिपाठी, प्रणव कुमार मिश्रा, मनीष पांडेय, रविशंकर वर्मा, अशुतोष कुमार द्विवेदी, इंद्रजीत भारती, दिव्य सागर तिवारी, आदित्य नाथ शर्मा, राजू कुमार यादव, जयजीत कुशवाहा, दीपक तिवारी, शत्रुधन शर्मा, राकेश धर दुबे, बृजमोहन कुमार सोलंकी, ललित नारायण मिश्रा, गौरव कुमार मिश्रा, अश्वनी कुमार मिश्रा शामिल हैं।
यह शिविर नाहिद स्टार चैरिटेबल ब्लड बैंक सेंटर की तरफ से लगाया था, जहाँ रक्तदान – महादान, जीवनदान का संदेश देते हुए आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस पुण्य कार्य में भाग लेने की अपील की है। आयोजकों का उद्देश्य है कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके और अधिक से अधिक जीवन बचाए जा सकें।