देवरिया टाइम्स, (देवरिया)
सीबीएसई से संचालित स्कूलों के हित में गठित स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन देवरिया की प्रथम बैठक स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राघव नगर में संपन्न हुई। बैठक का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा, सचिव मोनिका अरोरा, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल एवं संरक्षक डॉ. प्रकाश मिश्र द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
बैठक में नॉन स्कूलिंग, डमी और हाइब्रिड स्कूल सिस्टम जैसी बढ़ती समस्याओं पर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने इन अनियमित स्कूलिंग सिस्टम के दुष्परिणामों को उजागर करते हुए कहा कि इससे बच्चों की शिक्षा और भविष्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि कोई भी मान्यता प्राप्त स्कूल ऐसे सिस्टम के तहत किसी भी छात्र का नामांकन नहीं करेगा।
संगठन की सचिव मोनिका अरोरा ने कहा कि “हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है कि ऐसे अनाधिकृत व अव्यवस्थित शिक्षा प्रणाली का विरोध करें और छात्रों को उचित व मान्य शिक्षा का मार्ग प्रदान करें।”
संरक्षक डॉ. प्रकाश मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि “शिक्षा को व्यवसाय नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम समझा जाना चाहिए। विद्यालय विद्या का मंदिर है, इसे कमाई का जरिया न बनाया जाए।”
संगठन के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने अभिभावकों से अपील की कि वे बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में अपने बच्चों का नामांकन न कराएं। उन्होंने कहा कि “हमें व्यक्तिगत स्तर पर ईमानदारी के साथ एकजुट होकर इन समस्याओं का समाधान तलाशना होगा।”
बैठक में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण, शिक्षक एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों के प्रति आभार सनबीम स्कूल देवरिया के शिक्षक संतोष पांडेय ने व्यक्त किया।