देवरिया टाइम्स ( लखनऊ ),
बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका की पहल से उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर मंडल अंतर्गत देवरिया जनपद में स्थित करुअना-परसिया-मगहरा-सलेमपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के सतह सुधार कार्य को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग (PWD) के अंतर्गत किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत ₹13.69 करोड़ है, जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में ₹6.84 करोड़ की धनराशि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सड़क निधि के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। मार्ग की कुल लंबाई 13.100 किलोमीटर निर्धारित की गई है।
इस कार्य के लिए आवंटित धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2026 तक कर लिया जाना आवश्यक होगा, और 30 अप्रैल 2026 तक उपयोगिता प्रमाणपत्र शासन को उपलब्ध कराना होगा।आप को बता दे की कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ गोरखपुर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की, जिसमें बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री के सामने तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की थी।
01- करूअना- मगहरा मार्ग सोनूघाट से बरहज मार्ग का निर्माण इस मार्ग के निर्माण में तेजी लाने की मांग की गई।
02- भदिला में छोटे पुल के निर्माण की प्राथमिकता: इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का अनुरोध किया गया।
03- मोहन सेतु निर्माण में शीघ्रता: इस परियोजना को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी बिंदुओं पर स्वीकृति प्रदान की और जल्द ही इन परियोजनाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया था।