देवरिया: शहर के महिला थाना परिसर में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब पति-पत्नी विवाद को लेकर बुलाए गए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि थाने के अंदर कहासुनी के बाद दोनों पक्ष बाहर आकर मारपीट पर उतर आए। इस घटना में भलुअनी क्षेत्र के बहोर गांव के ग्राम प्रधान संदीप सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए,
जानकारी के मुताबिक, सूरज सोनकर की शादी देवरिया शहर में हुई थी। वैवाहिक जीवन में अनबन के चलते मामला महिला थाने तक पहुंचा। सोमवार को सुलह-समझौते के प्रयास के तहत दोनों पक्ष महिला थाने में बुलाए गए थे। शुरुआत में थाने के भीतर ही कहासुनी हुई, लेकिन मामला थमता नहीं दिखा। देखते ही देखते दोनों पक्ष महिला थाने के गेट के बाहर आ गए और वहां जमकर मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट के दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने ग्राम प्रधान संदीप सोनकर को निशाना बनाते हुए जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, आरोप है कि इस मारपीट में ग्राम प्रधान के बाल उखाड़ दिए और घायल अवस्था में उन्हें छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। ग्राम प्रधान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। थाने के सामने हुए इस हाईवोल्टेज ड्रामे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और अब मामला सदर कोतवाली से जुड़ गया है।