देवरिया। थाना सुरौली पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए दो गुमशुदा बच्चों को मात्र 13 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 जुलाई 2025 को ग्राम बहोरवा निवासी प्रियंका देवी पत्नी गुड्डू पासवान ने थाना सुरौली में सूचना दी थी कि उनका पुत्र देवा पासवान और उसका मित्र रोहित कुमार पुत्र रमेश राजभर (निवासी ग्राम हरैया) दिनांक 27 जुलाई से लापता हैं।
सूचना मिलने पर सुरौली पुलिस ने अभियोग दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं, जो सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में बच्चों की तस्वीरें दिखाकर पूछताछ कर रही थीं। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप गठित पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को महेन मंदिर थाना मदनपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव ने कहा कि बरामद के बाद उन्हें उनके परिजनों को नियमानुसार सुपुर्द कर दिया गया।