देवरिया टाइम्स,
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के राज्य सलाहकार सदस्य दीपक गौतम कन्नौजिया ने अपने देवरिया प्रवास के दूसरे दिन लार ब्लॉक के भस्करी गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। दीपक गौतम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य चयनित गांवों को सामाजिक समरसता और बुनियादी सुविधाओं से युक्त आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है, और इसके लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरओ प्लांट, स्ट्रीट लाइट, खंडजा निर्माण समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर योजनाओं के लाभ और पारदर्शिता की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने योजनाओं से संतुष्टि जताई, वहीं कुछ समस्याएं भी सामने रखीं, जिन पर दीपक गौतम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, जिला प्रबंधक अनुगम, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।