देवरिया टाइम्स | देवरिया,
स्टेशन और ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, मोबाइल और सोने के आभूषण बरामद,
विगत कुछ समय से देवरिया रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं ने यात्रियों में चिंता बढ़ा दी थी। इसी के मद्देनज़र जीआरपी देवरिया की टीम लगातार निगरानी और कार्रवाई की योजना में जुटी थी। इस क्रम में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बीते देर रात जीआरपी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय अपनी टीम – उपनिरीक्षक प्रभातचन्द पाठक, हेड कांस्टेबल सदरूद्दीन अहमद, कांस्टेबल समीर सिंह और दिलीप सोनी के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार जायसवाल उर्फ राजन (उम्र 21 वर्ष), पुत्र उत्तम जायसवाल, निवासी ग्राम सुमही बुजुर्ग, थाना पटहेरवा, जिला कुशीनगर बताया। सख्ती से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि वह स्टेशनों व ट्रेनों में चोरी करता है और यात्रियों के सोते समय उनके सामान और मोबाइल चोरी कर बेच देता है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो चोरी किए गए मोबाइल फोन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन का टुकड़ा, और ₹1860 नकद बरामद हुए। जब्त सामान की कुल अनुमानित कीमत ₹50,000 से अधिक बताई जा रही है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ सुधा सिंह, और पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देश एवं मार्गदर्शन में, तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया शसविरत्न गौतम के निकट पर्यवेक्षण में की गई।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।