देवरिया टाइम्स,
जनपद में साइबर क्राइम की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए देवरिया की साइबर क्राइम पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड और पेमेंट बैंक खाते बनाकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था। साथ ही, “देवरिया न्यूज टाइम” के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोकप्रिय डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म “देवरिया टाइम्स” को निशाना बनाया जा रहा था।
पुलिस ने आज 25 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर महदहा चौराहे के पास छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सत्यब्रत मिश्रा उर्फ गोलू, पुत्र राघव मिश्र, निवासी हटवा, थाना भटनी, जनपद देवरिया और दूसरा सुमित सिंह, पुत्र उपेन्द्र सिंह, निवासी कटेरा हिल्स बाग मुगलिया हुजूर, थाना बाग मुंगलिया, जनपद भोपाल, मध्य प्रदेश रूप में हुई हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त सत्यब्रत मिश्रा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के एयरटेल स्टोर पर कार्य करता है और जब कोई ग्राहक सिम लेने आता है तो उसके आधार कार्ड व रेटिना स्कैन का दुरुपयोग कर एक अतिरिक्त सिम कार्ड बना लेता था। बाद में यह सिम ऊँचे दाम पर सुमित सिंह को बेच देता था। सुमित सिंह ने बताया कि वह खरीदे गए सिम को ई-सिम में बदलकर साइबर फ्रॉड करने वालों को बेचता था। इसके अलावा वह विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर गुमराह करता और उनके आधार व पैन कार्ड लेकर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाते खोलता था, जांच में यह भी सामने आया कि सुमित सिंह ने “देवरिया न्यूज टाइम” नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाया था और खुद को पत्रकार बताकर “देवरिया टाइम्स” की खबरें लगाकर लोगों को भ्रमित करता था।
वही साइबर टीम ने अभियुक्तों के पास से 01 सिम कार्ड, 3 मोबाइल फोन,07 असली आधार कार्ड, 13 आधार कार्ड की छायाप्रति, 08 पैन कार्ड की छायाप्रति, ₹1900 नगद बरामदगी किया हैं। इनके विरुद्ध थाना साइबर क्राइम देवरिया पर मुकदमा पंजीकृत कर, प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, थाना साइबर क्राइम देवरिया आरक्षी विजय राय, थाना साइबर क्राइम देवरिया आरक्षी दीपक सोनी, थाना साइबर क्राइम देवरिया द्वारा विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।