देवरिया, 30 जुलाई ,
आगामी श्रावण मास, रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों के मद्देनज़र देवरिया जनपद में कानून-व्यवस्था की समीक्षा और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन देवरिया के सभागार में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), गोरखपुर परिक्षेत्र शिवा सिम्पी चन्नप्पा ने की।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीगण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी उत्पीड़न, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गैर-जमानती वारंट की तामीला, विभिन्न रजिस्टरों की स्थिति (जीआर, वीआर, सीवीआर, एमवीआर, पीवीआर), निरोधात्मक कार्यवाही (धारा 126/135/170 बीएनएसएस), जब्ती की स्थिति, अपहरण के मामलों की प्रगति, धार्मिक प्रकरणों की स्थिति, लंबित रिट और जमानत प्रार्थना-पत्र, आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड के सन्दर्भों का निस्तारण, मिशन शक्ति फेज-5, महिला बीट प्रबंधन, ऑपरेशन क्लीन, हिस्ट्रीशीटर, माफिया, गो-तस्करी, अवैध शराब तस्करी, सोशल मीडिया निगरानी, और गोपनीय रजिस्टरों आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।
डीआईजी शिवा सिम्पी चन्नप्पा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने थाना क्षेत्रों के हॉटस्पॉट एरिया को चिह्नित कर वहां ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सड़कों, चौराहों, होटल, स्कूल, बैंक, ढाबा, पेट्रोल पंप आदि स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करें और खराब कैमरों को तत्काल ठीक कराएं। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, चौराहों जैसे संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने और प्रभावी सुरक्षा प्रबंध लागू करने का निर्देश दिया गया।
डीआईजी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि बॉर्डर और बैरियर प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग कराई जाए। रात्रि गश्त को सक्रिय किया जाए और होमगार्डों की ड्यूटी सुनिश्चित हो। त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाए। जनपद में सुचारु यातायात के लिए यातायात प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए। उन्हें व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनाने को कहा गया।