देवरिया, 30 जुलाई 2025
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा तेली समाज के विरुद्ध कथित अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए लोकसभा अनुशासन समिति को औपचारिक शिकायत पत्र सौंपा है।
महासभा के पदाधिकारियों के अनुसार, दिनांक 27 जुलाई 2025 को सांसद रमाशंकर राजभर ने एक मोबाइल पोस्ट के माध्यम से कथित तौर पर लिखा — “हिन्दु शुभम गुप्ता हिन्दु धर्म में तेली का मुह देखना पाप है वही हिन्दु है।” यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे तेली समाज में भारी आक्रोश और पीड़ा फैल गई।
महासभा का कहना है कि सांसद की यह कथित टिप्पणी न सिर्फ सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुंचाती है, बल्कि यह एक विशेष वर्ग को नीचा दिखाने और समाज में वर्ग संघर्ष उत्पन्न करने वाला कृत्य है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए महासभा ने लोकसभा अनुशासन समिति, नई दिल्ली को पत्र भेजकर मामले की जांच और संबंधित सांसद के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत पत्र में राजेश्वरनाथ गुप्ता, सम्पूर्णानन्द गुप्ता, अनुप कुमार गुप्ता, प्रसाद गुप्ता, अभय लावय, रामअधार और अजय कुमार सहित कई समाजजन के हस्ताक्षर हैं।
महासभा के कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता और शिव कुमार गुप्त ने संयुक्त बयान में कहा, “एक लोकतांत्रिक देश में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार की जातिवादी और असंसदीय भाषा का प्रयोग निंदनीय है। इससे न केवल संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी प्रश्नचिह्न लगता है।” तेली समाज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि इस मामले में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो वे देशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।