देवरिया टाइम्स,
जनपद देवरिया की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि वापस दिला दी। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की गई।
पीड़ित अजय कुमार पाण्डेय, निवासी ग्राम पिपराबारी, थाना गौरीबाजार, देवरिया, के क्रेडिट कार्ड से 3,09,446/- रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। मामले की शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाना देवरिया की टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और तकनीकी माध्यमों से कार्यवाही करते हुए आज निरीक्षक राकेश सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम थाना, निरीक्षक रामचन्द्र सिंह यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवमंगल यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल विजय राय, महिला कांस्टेबल पूर्णिमा चौधरी द्वारा दिनांक 01.08.2025 को पूरी धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दी गई।
देवरिया पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या लिंक के माध्यम से मांगे गए ओटीपी, पासवर्ड, बैंक डिटेल या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी भी स्थिति में साझा न करें। लुभावने ऑफर या स्कीम्स की सच्चाई जाने बिना किसी एप्लीकेशन या लिंक पर क्लिक न करें — यह ऑनलाइन फ्रॉड का एक आम तरीका हो सकता है।
यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है, तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in वेबसाइट पर रिपोर्ट दर्ज कराएं।