देवरिया टाइम्स,
शिक्षा और मेधा के क्षेत्र में देवरिया जिले ने एक बार फिर गौरव हासिल किया है। देवरिया खास निवासी युवा डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने NEET सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर 72वीं रैंक प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इस उल्लेखनीय सफलता के साथ उन्होंने लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में Pulmonary Medicine and Critical Care विषय में DM कोर्स में प्रवेश लिया है।
डॉ. प्रशांत की प्रारंभिक शिक्षा देवरिया के प्रतिष्ठित जीवन मार्ग सोफिया स्कूल से हुई, जहां से उन्होंने कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई की फिर देवरिया के सरस्वती विद्या मंदिर से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी इस सफलता पर परिवार, विद्यालय और जिले भर में गर्व और खुशी की लहर है।
डॉ. प्रशांत के पिता राकेश श्रीवास्तव, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देवरिया में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (LDM) पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे बैंकिंग प्रशिक्षण और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं, जिससे जिले के युवा और कर्मचारी वर्ग लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। डॉ. प्रशांत के बड़े भाई डॉ. शुभम श्रीवास्तव ने KGMU, लखनऊ से चिकित्सा शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में BHU में ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में फैकल्टी पद पर कार्यरत हैं। डॉ. शुभम की धर्मपत्नी डॉ. कनुप्रिया ने भी KGMU से Infectious Diseases में विशेषज्ञता हासिल की है और वे भी BHU में चिकित्सा सेवाएं दे रही हैं।
डॉ. प्रशांत की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा देवरिया जिला गौरवान्वित हुआ है। शिक्षा, परिश्रम और सेवा की इस परंपरा को जीवंत रखते हुए यह परिवार जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।