देवरिया टाइम्स,
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद देवरिया में आज सुबह 5 बजे से 8 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया जा रहा हैं। अभियान का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा व विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत करना हैं।
इस दौरान जनपद के समस्त थानों पर प्रभारी व थानाध्यक्षों द्वारा सड़कों पर मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से संवाद किया गया, उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया, और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान में चोरी की गाड़ियों, नाबालिग चालकों, बिना हेलमेट या तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों, मॉडिफाइड साइलेंसर, तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर, अवैध असलहे और नशीले पदार्थों की सघन तलाशी की गई। महिलाओं और बच्चियों के प्रति आपत्तिजनक व्यवहार करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा चलाए गए इस संवादात्मक अभियान की आमजन ने सराहना की और मॉर्निंग वॉक के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया।
थानावार चेकिंग में सदर कोतवाली द्वारा 50 व्यक्ति, 40 वाहन की चेकिंग की गई तो वही रामपुर कारखाना ने 29 व्यक्ति, 16 वाहन, तरकुलवा ने 50 व्यक्ति, 15 वाहन, बघौचघाट ने 25 व्यक्ति, 14 वाहन, महुआडीह ने 30 व्यक्ति, 13 वाहन, गौरीबाजार ने 18 व्यक्ति, 06 वाहन
एकौना ने 20 व्यक्ति, 09 वाहन, सलेमपुर ने 20 व्यक्ति, 15 वाहन, लार ने 25 व्यक्ति, 13 वाहन, खुखुन्दू ने 25 व्यक्ति, 18 वाहन, भाटपाररानी ने 20 व्यक्ति, 15 वाहन, भटनी ने 25 व्यक्ति, 16 वाहन, बनकटा ने 35 व्यक्ति, 16 वाहन, खामपार ने 28 व्यक्ति, 13 वाहन, श्रीरामपुर ने 40 व्यक्ति, 15 वाहन, बरहज ने 17 व्यक्ति, 13 वाहन, मईल ने 35 व्यक्ति, 20 वाहन, सुरौली ने 37 व्यक्ति, 20 वाहन चेकिंग किया गया हैं।
कुल मिलाकर 27 स्थानों पर की गई चेकिंग में 508 व्यक्तियों और 281 वाहनों की जांच की गई। जनपद पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे और आमजन में सुरक्षा व भरोसे की भावना बनी रहे।