देवरिया में मिशन शक्ति स्क्वाड की समीक्षा बैठक संपन्न, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण पर दिया गया जोर
महिलाओं को कानूनी अधिकारों और हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी देने के निर्देश
देवरिया, 05 अगस्त 2025 | देवरिया टाइम्स
देवरिया में महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान” के अंतर्गत आज पुलिस लाइन देवरिया स्थित सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार “शिष्टाचार स्क्वाड देवरिया” के अंतर्गत संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा द्वारा की गई।
समीक्षा बैठक में वन स्टॉप सेंटर की अध्यक्ष नीतू भारती और जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम की महिला कर्मी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा ने मिशन शक्ति टीमों को निर्देशित किया कि वे महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, उत्पीड़न से निपटने की प्रक्रिया, और आपातकालीन सेवाओं के बारे में व्यापक जानकारी दें
टीमों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि वे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रोडवेज बसों की चेकिंग के दौरान महिला यात्रियों से संवाद स्थापित करें। उन्हें यात्रा के दौरान संभावित खतरों जैसे: एसिड अटैक, अपहरण, बलात्कार, छेड़खानी, चैन स्नैचिंग जैसी स्थितियों में तुरंत सहायता लेने के लिए महिला हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देना अनिवार्य किया जाए।
जारी किए गए प्रमुख हेल्पलाइन नंबर
-
📞 डायल 112 – आपातकालीन सेवा
-
📞 1090 – वीमेन पावर लाइन
-
📞 1091 – घरेलू हिंसा व उत्पीड़न हेल्पलाइन
-
📞 151 – अखिल भारतीय महिला हेल्पलाइन
बैठक में तय किया गया कि मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी व जनभागीदारी से जोड़कर चलाया जाएगा, जिससे महिलाएं न केवल सुरक्षित महसूस करें, बल्कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी बनें।