देवरिया टाइम्स – 6 अगस्त 2025:
बरहज विधायक द्वारा “सेवानिवृत्ति के 08 माह बाद भी वेतन भुगतान के दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग” के क्रम में चार सदस्यीय कमेटी द्वारा जाँच करायी गयी है। जॉच आख्या के आधार पर जिम्मेदारों के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति और बीईओ पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति किया गया हैं।
जांच में दिवाकर मिश्र, सहायक लेखाकार (संविदाकर्मी) एवं कुलनन्दन मिश्र, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) को दोषी पाए जाने पर सेवा समाप्ति के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को दिए गए हैं। वही तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी, देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी के खिलाफ निलंबन/विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेज दी गई है।
इस प्रकरण में समग्र शिक्षा के अंतर्गत ₹2,31,586.00 (दो लाख इकतीस हजार पांच सौ छियासी रुपये) की वित्तीय अनियमितता सामने आने पर मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया को अलग से जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।