देवरिया टाइम्स। नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 17 अगस्त 2025 को दिल्ली के रोहिणी में एक भव्य समारोह में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं – द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली सेक्शन) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी को नई गति मिलने की उम्मीद है।
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन 10.1 किलोमीटर लंबा है और इसकी लागत 5,360 करोड़ रुपये आई है। यह दिल्ली और हरियाणा के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगा और यातायात की भीड़ को काफी हद तक कम करेगा। वहीं, लगभग 5,640 करोड़ रुपये की लागत से बने अर्बन एक्सटेंशन रोड-II को ट्रैफिक जाम कम करने के लिहाज से गेम-चेंजर माना जा रहा है। सिंघु बॉर्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक की यात्रा, जो पहले ढाई घंटे में पूरी होती थी, अब मात्र 40 मिनट में पूरी हो सकेगी। इस सड़क से रोजाना लगभग 3 लाख वाहनों को सुगमता मिलेगी और केंद्रीय दिल्ली पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा। खास बात यह है कि निर्माण कार्य में कचरे का पुनर्चक्रण किया गया है, जिससे पर्यावरणीय लाभ भी सुनिश्चित हुआ।
समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी का परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने वर्ल्ड-क्लास एक्सप्रेसवे, मेट्रो नेटवर्क और नामो भारत जैसी रैपिड रेल सेवाओं का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “ये जो सिर पर संविधान रखकर नाचते हैं, वो संविधान को कुचलते थे।” उन्होंने पुरानी सरकारों के उन कानूनों का उदाहरण दिया, जिनके तहत सफाईकर्मियों को अनुचित सजा दी जाती थी। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे कानूनों को खत्म करने का काम कर रही है।
पीएम ने दिवाली से पहले जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू करने की घोषणा की, जिससे MSMEs, स्थानीय विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को राहत मिलने का दावा किया गया। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर देते हुए कहा कि खादी की बिक्री 7 गुना बढ़ी है और त्योहारों पर लोगों को स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो भी किया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इन परियोजनाओं के पूरे होने से आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्तर पर बड़ा असर पड़ेगा। ट्रैफिक जाम कम होने से ईंधन की खपत और प्रदूषण घटेगा, यात्रा समय कम होने से लोगों का जीवन आसान होगा और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। विपक्ष की ओर से अभी तक इन बयानों या उद्घाटन पर कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन संविधान को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी से राजनीतिक बहस तेज होने की संभावना है।