भौतिकवादी जीवन में धन सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह हमारी आवश्यकताओं को पूर्ण करता है और यदि धन निष्काम कर्म और ईमानदारी से कमाया हुआ हो तो आज के समय में यह हमें चिंता मुक्त और प्रसन्न भी रखता है।
पैसे कमाना और उसे आवश्यकतानुसार खर्च करना मानव प्रवृत्ति है। लक्ष्मी का सम्मान करने से ही लक्ष्मी आपके पास रहेगी। पैसे कमाना और कंजूसी के साथ उसे बचा कर रखने से ना पैसा बढ़ेगा और ना ही आपकी चिंता कम होगी। इसीलिए भविष्य को देखते हुए वर्तमान में सही समय पर सही तरीके से सोच समझकर पैसे का इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जिससे यदि कभी बुरा समय आए तो हमें किसी और के सामने हाथ न फैलाना पड़े।
जो कुछ भी कमाएं उसमें से कुछ हिस्सा भविष्य के लिए बचा कर रखिए। पैसे से पैसा बनाने का विकल्प को तलाशिए। म्यूच्यूअल फंड, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट, बैंक / पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर मार्केट, गोल्ड । ये सभी विकल्प आज ऑनलाइन मौजूद है।
आजकल शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। भारत में करोड़ों लोग क्रिप्टो मार्केट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ज्ञात हो कि देश में यह डिजिटल करेंसी लीगल टेंडर नहीं है और न ही इसका कोई रेगुलेटरी बॉडी है।
आइए जाने इन्वेस्टमेंट कैसे कर सकते हैं।
#Sharemarket:
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कंपनियां अपनी हिस्सेदारी पब्लिक को निवेश के तौर पर ऑफर करती है उसके बदले पैसा लेती है। जब कंपनी को फायदा होता है तो शेयर होल्डर को भी मुनाफा होता है और जब कंपनी को घाटा होता है तो शेयर होल्डर को भी घाटा उठाना पड़ता है। आप न्यूज़ में अक्सर सुनते होंगे अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने कुछ दिन बाद आपको न्यूज़ मिलता है अडानी या मित्तल एशिया के सबसे अमीर आदमी बने। ये लोग सबसे अमीर तब बन पाते हैं जब उनकी कंपनी के शेयर की वैल्यू सबसे अधिक होती है
#Cryptocurrency:
क्रिप्टोकरेंसी एक कंप्यूटरीकृत डिजिटल करेंसी है जो नोट या सिक्के के रूप में प्रचलित नहीं है। इस करेंसी पर कोई कंट्रोल नहीं है यह पूरे विश्व में ऑनलाइन माध्यम से खरीदी बेची जा रही है। भारत में करोड़ों लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया है और जब इसकी वैल्यू बढ़ जाती है तो उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है कुछ देशों ने इस पर बैन भी लगाया है और भारत सरकार इसे रेगुलेटरी बॉडी के अधीन लाने का विचार कर रही है जिससे इसका दुरुपयोग ना हो सके क्योंकि क्रिप्टो पर कोई कंट्रोल न होने से ब्लैकमनी, टेरर फंडिंग को बढ़ावा मिलने की संभावना बताई जा रही है।
शेयर मार्केट / क्रिप्टो में इन्वेस्ट करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें:
अपने सरप्लस मनी यानी जो अतिरिक्त धन है आपके पास है उसे ही इन्वेस्ट कीजिए। संपूर्ण बचत धन लगाना बेवकूफी और जोखिम भरा काम है।
शेयर मार्केट में निवेश इन्वेस्ट करने से पहले अध्ययन कीजिए, फाइनेंसियल एक्सपोर्ट से राय लीजिए, इंटरनेट पर रिसर्च कीजिए क्योंकि आपका कमाया हुआ धन सही समय पर सही जगह इन्वेस्ट होना चाहिए।
रातों-रात कोई अमीर नहीं बनता है शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए धैर्य की सबसे ज्यादा जरूरत है।अखबारों, न्यूज चैनलों के हेडलाइंस पर आंख मूंद कर भरोसा न करे।
जब भी आप पैसा इन्वेस्ट करें तो लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करें (आवश्यकतानुसार आप पैसे निकाल भी सकते हैं) लंबे समय तक इन्वेस्ट करने से आप बाजार के जोखिमों, लाभ हानि की चिंताओं से दूर रहेंगे और एक चिंता मुक्त जीवन जिएंगे।
शेयर मार्केट या क्रिप्टो करेंसी मार्केट एक रिस्क प्लेटफार्म है जहां आप बहुत कुछ पा सकते हैं तो बहुत कुछ गवा सकते भी। लक फैक्टर बहुत महत्त्वपूर्ण है।
मार्केट चाहे जितना भी ऊपर जाए एक दिन नीचे आना ही है और शेयर का प्राइस जितना भी नीचे जाए एक दिन उसे ऊपर जाना ही है। जैसे प्रकृति का नियम है वैसे इसका भी एक नियम है।
यदि इन्वेस्ट करने के बाद आप हानि में है, कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है पैसे गवा दे रहे हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है यह सभी के साथ होता है आप अकेले नहीं है।
शेयर मार्केट में एक धैर्यवान व्यक्ति अधीर से पैसे कमाता है अर्थात जिसके पास धैर्य है वह पैसे कमाएगा जिसके पास धैर्य नहीं है वह पैसे गवाएगा।
एक विशेष समय अवधि, एक विशेष रकम को लेकर ही इन्वेस्ट कीजिए अन्यथा यह एक ऐसा समुद्र है जहां नाव भी डूब जाती है और बड़े बड़े जहाज भी। यदि मार्केट रिस्क से बचना चाहते हैं तो फिक्स डिपाजिट, मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सही विकल्प है।
एक निश्चित वैल्यू पर लाभ प्राप्त करने के बाद जब शेयर की वैल्यू बहुत तेजी से ऊपर बढ़ जाती है तो अफसोस होता है काश थोड़ी देर और रखा रहता तो और फायदा होता इस प्रवृत्ति से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए यह मानसिक बीमार बना देगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज / नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भारतीय कंपनियां हैं लिस्टेड है और भारत सरकार के संस्था सेबी (SEBI) के अधीन रेगुलेटेड है जबकि क्रिप्टो करेंसी इंटरनेशनल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसपर किसी सरकार का कंट्रोल नहीं है।
#MonthlyIncomeScheme
मंथली इनकम स्कीम MIS विभिन्न सरकारी और प्राइवेट बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदत्त एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें आप अपने रकम को एक निश्चित समय के लिए जमा करते है और बैंक/पोस्ट ऑफिस आपको हर महीने ब्याज के रूप में पैसे देती है। इसमें रिस्क ना के बराबर है।
#FixedDeopsit
फिक्स्ड डिपॉजिट के माध्यम से ग्राहक अपने रकम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करता है और एक निश्चित समय के बाद मूलधन ब्याज के साथ उसे मिलता है इस प्रक्रिया में भी रिस्क ना के बराबर है।
#MutualFund
म्युचल फंड एक ऐसा निवेश माध्यम है जिसमें फंड मैनेजर (trust/ banks /financial institutions) विभिन्न स्कीम जैसे SIP आदि के आधार पर निवेशकों से पैसा इकट्ठा कर मार्केट में इन्वेस्ट करते है। हम इसे सामूहिक निवेश प्लान भी कह सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के स्कीम अनुसार 500, 1000, 2000 रुपए से म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट की शुरुवात कर सकता है।
जो कुछ भी आपके पास है उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए और अपने लिए,अपने बच्चों के लिए अपने सपनों के लिए पैसे को बचाइए समय पर उन्हें खर्च भी कीजिए और सदैव प्रसन्न रहिए।
Happy Investing