देवरिया टाइम्स : आजकल साइबर अपराधी नकली सीबीआई, इनकम टैक्स, पुलिस अधिकारी, थानेदार इत्यादि बनकर फ़ोन / वीडियो कॉल से लोगों को शिकार बना रहे है। झूठा एफआईआर, फर्जी शिकायत, झूठा इल्जाम (चोरी, रेप, हत्या षड़यत्र इत्यादि ) के आधार पर साइबर अपराधी लोगों को डराते है फिर उनसे केस बंद करने के एवज में मोटी रकम मांगते है। अपराधी नकली पुलिस स्टेशन की फोटो, फ्लैग और वर्दी का भी इस्तेमाल करते है।
ऐसी परिस्थितयों में धैर्य बनाये रखें, बिलकुल डरे मत क्योंकि पुलिस कभी भी किसी को सामने आकर अरेस्ट करती है न की फ़ोन पर।
यदि पुलिस को कोई जानकारी चाहिए होती है तो आपको नजदीकी थाना या सम्बंधित कार्यालय में बुलाया जाता है न की फ़ोन अथवा वीडियो कॉल पर पैसे लेकर केस क्लोज करने की बात कही जाती है।
साइबर अपराध से जागरूकता के साथ लड़े, अपने घर परिवार के साथ-साथ घर में काम करने वाले श्रमिकों, समाज के अशिक्षित लोगों को भी जागरूक करें।