महिला उद्यमियों और अतिथियों को संबोधित करते जागृति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष कुमार

देवरिया। “टेकशक्ति श्री” कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ बरपार स्थित जागृति के बरगद सभागार में समारोह पूर्वक किया गया। सिस्को और जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल के सहयोग से संचालित इस इस कार्यक्रम में देवरिया, कुशीनगर व गोरखपुर की महिलाओं ने भाग लिया।

जागृति के सीईओ आशुतोष कुमार ने जागृति की उत्पत्ति और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। महिला उत्कृष्टता केंद्र की अध्यक्ष, वनीता विश्वनाथ ने केंद्र के मिशन और दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी। प्रबंधक, शिल्पी सिंह ने बताया कि “टेकशक्ति श्री” पहल 16 अगस्त 2024 को सिस्को की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत शुरू की गई थी, और आज इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक लगभग 1,000 महिलाओं को डिजिटल बिजनेस मॉडल की जानकारी दी गई है। आगे चलकर, चयनित 500 महिलाओं को 12 घंटे का बुनियादी डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 40 महिलाओं को मार्गदर्शन, बाजार से जोड़ने और डिजिटल उपकरणों के रूप में 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता सहित इनक्यूबेशन सहायता दी जाएगी।

कार्यक्रम में जागृति उद्यम केंद्र के सीओओ अनुराग दीक्षित, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जेपी जायसवाल, एलबीआई मैनेजर रोहित कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सतीश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष मान्धाता सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने भी संबोधित किया।

सिस्को इंडिया एवं सार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ पॉलिसी ऑफिसर हरीश कृष्णन ने कहा, डिजिटलीकरण न केवल उद्योगों को नए रूप में ढाल रहा है, बल्कि यह भारत में महिलाओं के लिए नए अवसर भी प्रदान कर रहा है। यह उन्हें बाधाओं को तोड़ने और नए तरीके से उभरने के लिए सशक्त बना रहा है।

मुझे इस नए युग में बढ़ती संभावनाओं को लेकर बेहद उत्साह है। सिस्को में, हम मानते हैं कि टेकशक्ति श्री जैसी पहल महिलाओं की बेहतरी का मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें इसका हिस्सा बनने पर बेहद गर्व है।
इस कार्यक्रम के दौरान इन्क्यूबेशन के सह निदेशक विश्वास पांडेय, रिसर्च मैनेजर खुशबू शर्मा, मैनेजर दर्पण चिब, सूर्यवंशी राय, सौरभ जायसवाल, प्रोग्रामिंग मैनेजर मनीष बजाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserver- Deoria Times